प्रवेश आवेदन-पत्र भरने हेतु निर्देश
स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में
1. द्वितीय वर्ष में वे ही विद्यार्थी प्रवेश शुल्क जमा करें जो प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।
2. तृतीय वर्ष में वे ही विद्यार्थी प्रवेश शुल्क जमा करें जो तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।
3. द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र अपने गत वर्ष के रजिस्ट्रेशन एवं जन्मतिथि को दिये गये फार्मेट के अनुसार भरें।
4. रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि भरने के उपरान्त जो फार्म खुला है उसमें छूटे हुए विवरण को भरें, साथ ही साथ द्वितीय वर्ष के छात्र प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का विवरण तथा तृतीय वर्ष के छात्र तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का विवरण भी भरेंगे।
5. फार्म भरने के पश्चात प्लेन बैकग्राउंड वाली नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (50केवी तक) एवं हस्ताक्षर (केवल हस्ताक्षर स्कैन करें (50केवी तक)) अपलोड करें।
6. द्वितीय वर्ष के छात्र प्रथम सेमेस्टर का अंकपत्र एवं द्वितीय सेमेस्टर का प्रवेश-पत्र अपलोड करें।
7. तृतीय वर्ष के छात्र तृतीय सेमेस्टर का अंकपत्र एवं चतुर्थ सेमेस्टर का प्रवेश-पत्र अपलोड करेंगे।
8. इसकी अगली प्रक्रिया में निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करें तथा ट्राजेक्सन रसीद सुरक्षित रख लें।
9. महाविद्यालय द्वारा सूचना होने पर आपको ट्राजेक्सन रसीद द्वारा ही मूल रसीद एवं आई.डी कार्ड दिया जायेगा।
Complete Your Admission Process
Course Fee
- Select -
B.Com. 2 Year
B.Com. 3 Year
-----------------------------
BA 2 Year
BA 3 Year
-----------------------------
BCA 2 Year
BCA 3 Year
-----------------------------
B.Sc.(Bio) 2 Year
B.Sc.(Bio) 3 Year
-----------------------------
B.Sc.(Maths) 2 Year
B.Sc.(Maths) 3 Year
-----------------------------
M.A. (Ancient History) 2 Year
M.A. (Education) 2 Year
M.A. (Geography) 2 Year
M.A. (Hindi) 2 Year
M.A. (Political Science) 2 Year
M.A. (Sociology) 2 Year
-----------------------------
M.Com. 2 Year
-----------------------------
M.Sc. (Chemistry) 2 Year
M.Sc. (Mathematics) 2 Year
-----------------------------
B.Ed. 2 Year
Candidate Registration No
Date of Birth
Back to Home